बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का हाथरस कांड में महत्‍वपूर्ण बयान

0

हाथरस प्रकरण में विपक्षी पार्टियां उत्‍तर प्रदेश में सत्‍तारूढ़ बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. राजस्‍थान कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में मौन सत्‍याग्रह का ऐलान किया है.

बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने हाथरस कांड में महत्‍वपूर्ण बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को घटनास्‍थल पर जाने का पूरा हक है, लेकिन शांति बनाकर रखना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि हमारा नेतृत्‍व भी गया था और वहां सबको जाना चाहिए. हाथरस कांड की पीड़िता के परिजनों के नार्को टेस्‍ट पर रूपा गांगुली ने कहा कि परिवार को इसमें मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यूपी, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल जहां भी रेप होता है वह गलत है. इसे रोकने के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए.

दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार और बीजेपी पर हमावर रुख अपनाए हुए है. हाथरस की घटना के विरोध में राजस्‍थान कांग्रेस ने सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर मौन सत्याग्रह करेंगे. कांग्रेस नेता सुबह 10 से 12 बजे तक मौन सत्याग्रह पर बैठेंगे. इससे पहले शुक्रवार को जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने धरना देकर घटना के प्रति विरोध जताया था.

हाथरस प्रकरण में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि हाथरस में रात को 2 बजे बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया. यह लापरवाही हृदयविदारक है और पूरे देश के स्मृति पटल पर हमेशा के लिए छाई रहेगी. उन्होंने कहा कि रात को पुलिस की देखरेख में आप दाह-संस्कार कर दो और मां अपनी बच्ची के अंतिम दर्शनों के लिए बिलखती रही. कोरोना में भी दाह संस्कार के अंदर परिवार वालों को 20 लोगों की छूट दी गई है.

अंतिम संस्कार में परिवार को बॉडी पहले सौंपी जाती है

सीएम गहलोत ने कहा कि बिना कोरोना के भी अंतिम संस्कार में परिवार को बॉडी पहले सौंपी जाती है. हमारे बॉर्डर पर जवान शहीद होते हैं ,उनकी पार्थिव देह भी पहले गांव तक आती है. हेलीकॉप्टर से या प्लेन से आती है. विदेशों से भी शव लाये जाते हैं. यह सम्मान देने की बात हमारे देशवासियों के संस्कार, संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हमेशा रही है. उन्होंने कहा कि परिजन के बिना दर्शन कराए ही बच्ची की लाश को जला दिया गया. ये सब बीजेपी के शासन में हुआ. फिर बीजेपी किस हिन्दू संस्कृति की बात करती है? गहलोत ने कहा कि हाथरस प्रकरण में योगी सरकार ने राजनीतिक शिष्टाचार को ताक पर रख दिया.

संवेदनहीनता की हदें पार

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने यूपी सरकार और केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथरस प्रकरण में योगी सरकार ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दी है. सीएम योगी ने राजनीतिक शिष्टाचार तक को ताक पर रख दिया है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस अफसरों ने जिस तरह दुर्व्यवहार किया वह पराकाष्ठा है. अब तक लाठीचार्ज में जवान तो नेता पर लाठी चला देता था लेकिन अफसर एक चुने हुए सांसद को धक्का देकर गिराए, दुर्व्यवहार करे, यह पहली बार देखने में आ रहा है. उन्होंने कहा कि  योगी सरकार दुर्व्यवहार के दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करें.

Leave a Reply