ग्वालियर पूर्व के थाटीपुर और भीम नगर में बनेंगे सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील बूथ

एससी-एसटी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर यहीं हुआ था, डबरा सीट पर अतिसंवेदनशील बूथ सबसे कम।
इस उपचुनाव में शहर के ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। यहां के इन मतदान केंद्रों को लेकर प्रशासन से चुनाव आयोग तक की इसलिए भी चिंता बनी हुई है क्योंकि, 2 अप्रैल 2018 को हुए एससी एसटी आंदोलन का सबसे ज्यादा असर इसी क्षेत्र में देखने को मिला था और उपद्रव में दो लोगों की हत्या भी हुई थी।
इस विधानसभा क्षेत्र में 128 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आंशंका को देखते हुए संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिले की ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं और इन तीनों क्षेत्रों में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रो की संख्या 405 हैं। इनमें 314 संवेदनशील हैं। चुनाव में गड़बड़ी व विवाद रोकने के लिए सरकार से सुरक्षा कंपनियों की 20 टुकड़ी मांगी गई है।
20 अतिरिक्त टुकड़ियां मांगी हैं
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है।चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसलिए 20 अतिरिक्त टुकड़ियां मांगी गई हैं।
– कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चिंता, डबरा ज्यादा सुरक्षित
- ग्वालियर पूर्व: 3 लाख 14 हजार 511 मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 447 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाएगा। इनमें से 128 मतदान केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील हैं। जिनमें से सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा चिंता कुम्हरपुरा, साठ फुटा रोड, कबीर आश्रम, मेहरा, सिरोल, चंद्रबदनी नाका क्षेत्र के मतदान केंद्रों को लेकर है।
- ग्वालियर: 2 लाख 88 हजार 81 मतदाताओं के लिए इस विधानसभा क्षेत्र में 409 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 122 मतदान केंद्र सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। प्रशासन को कांच मिल, पाताली हनुमान, चार शहर का नाका, घासमंडी, एबी रोड, रमटापुरा, घासमंडी, नौमहला क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की ज्यादा चिंता बनी हुई है।
- डबरा: डबरा ही आरक्षित सीट है और यहां भी उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर 2 लाख 28 हजार 11 मतदाता हैं और इनके लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 64 केंद्र