प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया समूह 3 के अन्‍तर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा-2020 का नॉटिफिकेशन

0

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश ने समूह-3 के अन्‍तर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा-2020 हेतु आवेदन करने के लिए लिंक ओपन कर दी है। उम्मीदवार दिनांक 12 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जॉब नोटिफिकेशन में प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के फ्रॉड से आप को बचाने के लिए ऑफिशियल जॉब नोटिफिकेशन की लिंक इसी पेज पर नीचे दी गई है।

समूह-3 के अन्‍तर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा-2020 की संक्षिप्त जानकारी

पदों की संख्या: 52 पदपदों का विवरण: सब इंजीनियरआवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 12 अक्टूबर 2020आयु सीमा: 18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।योग्यता: 12वीं व संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा।

आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क कितना है

उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग – 500 रुपयेमध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए – 250 रुपयेकियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा।

किन शहरों में परीक्षा होगी

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट।

आधिकारिक वेबसाइट 

http://www.peb.mp.gov.in/

ऑफिशियल नोटिफिकेशन / कृपया विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफकेशन देखें।http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2020/Group_3_Rule_Book_2020_Final.pdf

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/VyapamRecruitment/notifications.aspx?langid=en-US&id=50

Leave a Reply