दिल्ली में कोरोना के दिशा निर्देशों को ‘ताक’ पर रख BJP ने निकाली रैली

0

देश की राजधानी दिल्ली में राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया.

दिल्ली। बीजेपी की बीते 30 सितंबर को निकाली गई इस रैली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी के लिए जारी दिशा निर्देशों का जमकर उल्लंघन किया गया। बीजेपी की इस रैली की सामने आई तस्वीरों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है. जबकि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा निर्देश में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना ही सबसे महत्वपूर्ण बताया गया है।

 रैली में बीजेपी कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा व बैनल लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. साथ ही केजरीवाल सरकार पर आरोप भी लगाए. फोटो- एएनआई.
फोटो ANI
 बीजेपी की बीते 30 सितंबर को निकाली गई इस रैली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी के लिए जारी दिशा निर्देशों का जमकर उल्लंघन किया गया. फोटो- एएनआई.
फोटो ANI

इस रैली में दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की मांग की गई. इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया। रैली में बीजेपी कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा व बैनल लिए अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. साथ ही केजरीवाल सरकार पर आरोप भी लगाए। कोरोना संक्रमण के फैलने के ​ख​तरे को देखते हुए दिल्ली में साप्ताहिक बाजारों को फिर से खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है. इसको लेकर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीते बुधवार को प्रदर्शन किया।

Leave a Reply