एमपी में उपचुनाव 3 नवंबर को, 10 नवंबर को आएगा रिजल्ट, आचार संहिता लागू

0

एमपी में 6 महीने से ज्यादा समय से 22 सीट खाली, कुल 28 सीटों पर होने है चुनाव, असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उप चुनाव नहीं होंगे उपचुनाव

नई दिल्ली। मप्र में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर 3 नवम्बर को मतदान होगा। परिणाम 10 नवम्बर को आएंगे। चुनाव आयोग की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। एमपी के साथ छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, नागालैंड, ओडिसा, यूपी में भी विधानसभा की रिक्त सीटों पर उप चुनाव होगा। 

विभिन्न राज्यों में होने वाले लोक सभा और विधान सभा उपचुनाव को ले कर चुनाव आयोग की बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक में आयोग ने निर्णय लिया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में उप चुनाव नहीं करवाए जाएंगे। आयोग को इन राज्यों से जानकारी मिली है कि ये राज्य कोरोना काल में उप चुनाव करवाने में असमर्थ हैं। 

एमपी में चुनाव न होने से छह माह से 22 विधानसभा सीट खाली हैं। उसके बाद कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में जाने और निधन से छह सीट और खाली हुई हैं। इन 28 सीटों पर उप चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा था कि कुछ राज्यों के निर्वाचन पदाधिकारी से चुनाव की तारीख़ों पर विमर्श किया जाना है। इसके लिए 29 सितंबर को बैठक रखी गई है। इस बैठक में 1 लोकसभा और 64 असेंबली सीट के चुनाव की समीक्षा होगी। इसके बाद मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव की तारीख़ का एलान होगा। 

Leave a Reply