इंदौर में एक दिन में बेकाबू हाेते काेराेना से 449 नए लोग हुए संक्रमित, 7 लोगों की हुई मौत

0
  • जिले में अब तक 2 लाख 95 हजार 710 सैंपल टेस्ट हुए, 23524 संक्रमित मिले
  • सितंबर के 28 दिनों में 10274 संक्रमित मरीज मिले, अब तक 18510 ठीक हुए

इंदौर। इंदौर में साेमवार रात कोरोना रिपोर्ट में 449 नए मामले मिले, जबकि 7 लोगों की मौत भी हुई। इसे मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब 23524 हो गई है, जबकि कुल मृतक 558 हो गए। रात में 1 हजार 951 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें 1 हजार 489 निगेटिव मरीज मिले। हालांकि 18510 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाला आंकड़ा लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों का है। जिले में अभी 4 हजार 456 एक्टिव मरीज हैं। जिले में अब तक 2 लाख 95 हजार 710 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सितंबर के 28 दिनों में 10274 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 159 की मौत हुई है।

सुदामा नगर और खजराना सबसे ज्यादा संक्रमित
साेमवार रात 238 क्षेत्राें में 449 काेराेना मरीज मिले। इनमें से पांच क्षेत्र ऐसे रहे, जहां पहली बार काेराेना नजर आया। सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र खजराना रहा। यहां पर 11 लाेगाें में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद सुदामा नगर, खातीवाला टैंक, नंदा नगर में 9-9 संक्रमित मिले।

पलसीकर कॉलोनी में 8 तो छत्रीपुरा, सुखदेव नगर, सर्व संपन्न नगर, में 7-7 मरीज मिले हैं। शिवशक्ति नगर और महालक्ष्मी नगर में 6-6 संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा जवाहर मार्ग, गांधी नगर, अरिहंत नगर, परदेशीपुरा, ट्रेजर फैंटेसी, जय भवानी नगर, इंदिरा गांधी नगर, राजेंद्र नगर और स्वास्तिक नगर में 5-5 में संक्रमण मिला है।

Leave a Reply