26 सितंबर से होने वाली एमपी टीईटी परीक्षाएं स्थगित, नई तारीखों का एलान जल्द

0

एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जल्द दी जाएगी नई तारीखों की जानकारी।

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MPTET 2020) को स्थगित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएंगी। अभ्यर्थी नई तारीखें जारी होने के बाद उनका पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर देख सकेंगे। 

बोर्ड के पहले जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एमपीटीईटी 2020 की परीक्षाएं 26 सितंबर 2020 से लेकर 22 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जानी थीं। बोर्ड ने रद्द किए जा चुके इस पुराने शेड्यूल को अब अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है।

गौरतलब है कि एमपी टीईटी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 06 जनवरी 2020 से हुई थी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 तय की गयी थी। बाद में अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 फरवरी 2020 कर दिया गया था और सुधार के लिए 9 फरवरी तक का समय दिया गया था।

Leave a Reply