विधायकों ने सीएम से कहा- जबलपुर में पहुँचाओ इंदौर-भोपाल और उज्जैन जैसी मेडिकल सुविधाएँ

0

कोरोना महामारी के बढ़ते मरीज और लगातार हो रहीं मौतों को लेकर शहर के विधायकों ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जबलपुर में इंदौर-भोपाल, उज्जैन जैसा कोविड डेडीकेटेड अस्पताल और मेडिकल सुविधाएँ पहुँचाने की माँग की। वीसी में विधायक अजय विश्नोई, इन्दू तिवारी, कांग्रेस विधायक संजय यादव और विनय सक्सेना सीएम से मुखातिब हुए।

कांग्रेस विधायकों ने जबलपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और लगातार बढ़ रहे मौत के आँकड़ों के साथ मेडिकल व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए। विधायक सक्सेना ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे इस मामले को लेकर कई बार उन्हें ज्ञापन देने के साथ सार्वजनिक पत्र भी जारी कर चुके हैं।

सांसद और राज्यसभा सांसद कर चुके हैं पहल

जबलपुर में कोरोना के फैलते संक्रमण को लेकर सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल सुविधाओं की माँग कर चुके हैं। जिस पर बुधवार को मुख्यमंत्री ने सांसद राकेश सिंह को दूरभाष पर जल्द ही कोविड डेडीकेटेड अस्पताल बनाने और मेडिकल सुविधाओं के साथ इसकी माॅनीटरिंग के लिए एक अधिकारी भेजने का आश्वासन दिया था।

Leave a Reply