केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉज़िटिव

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, खुद को किया आइसोलेट
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गडकरी संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को शामिल हुए थे और फ्रंट सीट पर बैठे थे।
गडकरी ने ट्वीट कर कहा, कल मैं खुद को कमजोर महसूस कर रहा था और अपने डॉक्टर से परामर्श किया। मेरे चेकअप के दौरान मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।मैं फिलहाल सभी लोगों के आर्शीवाद और शुभकामनाओं की वजह से अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।’
मंत्री गडकरी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो सावधान रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।’