अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है शताब्दी, 10% तक बढ़ेगा किराया

0

भोपाल से नई दिल्ली का चेयरकार श्रेणी में किराया 870 रुपए से 960 रुपए हो जाएगा

नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच शताब्दी एक्सप्रेस को अक्टूबर के पहले हफ्ते में चलाया जा सकता है। रेल मंत्रालय द्वारा इस ट्रेन को चलाने की घोषणा सितंबर अंत में की जा सकती है। हालांकि सीनियर सिटीजन से लेकर किसी भी किस्म का रियायती टिकट अभी इस ट्रेन के यात्रियों को नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं किराए में भी दस फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस बीच दो जोड़ी यानी 4 क्लोन ट्रेनों के भोपाल में हाल्ट लेने की संभावना है।

इनका संचालन अगले सप्ताह से किया जा सकता है। बुधवार को ही रेल मंत्रालय ने 20 जोड़ी यानी कुल 40 क्लोन ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से दिल्ली या निजामुद्दीन से सिकंदराबाद और बेंगलुरू तरफ जाने वाली ट्रेनों के हाल्ट भोपाल में दिए जा सकते हैं।

हालांकि अभी ट्रेनों का औपचारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। उसके आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। शताब्दी एक्सप्रेस में भोपाल से नई दिल्ली का चेयरकार श्रेणी में किराया 870 रुपए से 960 रुपए हो जाएगा। वहीं एग्जीक्यूटिव श्रेणी में लगने वाला किराया 1425 रुपए से 1610 रुपए हो जाएगा।

Leave a Reply