सरकार का इतना बहुमत होता है कि कलेक्टर से कह दें ये सीट चाहिए तो वो मिल जाती है- इमरती देवी

भोपाल. महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक सभा के दौरान विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार का बहुमत इतना होता है कि अगर कलेक्टर से कहेंगे कि यह सीट चाहिए तो वह मिल जाएगी। इमरती देवी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे मतदाताओं को कलेक्टर और सरकार के गठजोड़ का गणित समझाते नजर आ रही हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर बढ़ गया है क्या उपचुनाव में निष्पक्षता से मतदान प्रक्रिया संभव हो पाएगी।
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
क्या कहा इमरती देवी ने
मंत्री इमरती देवी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए उन्हें पूरी सीट जीतनी पड़ेगी जबकि भाजपा को सिर्फ 8 सीट की जरूरत है। ऐसी स्थिति में क्या सरकार आंखे मूंदे बैठी रहेगी और कांग्रेस पूरी सीट जीत लेगी। सत्ता सरकार का इतना बहुमत होता है कि कलेक्टर से कहें कि यह सीट हमें चाहिए तो वो सीट हमें मिल जाती है इस तरह के विवादित दावे करके इमरती देवी अपने पक्ष में वोट मांगती नजर आ रही है।