बिजली गिरने से दमोह के एक ही परिवार के तीन लोगों समेत 7 की मौत

- प्रदेश सीएम और पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया।
- कमलनाथ ने कहा, वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
जिले में मंगलवार को अलग-अलग स्थानाें पर बिजली गिरने से सात लाेगाें की माैत हाे गई। इनमें एक दंपती और उनका बेटा भी शामिल है। छोटी लमती गांव में लखन यादव (35) पत्नी सावित्री (32) बेटा छोटू (12) एवं नरेंद्र (7) खेत में तिली की कटाई कर रहे थे। शाम को बारिश हुई तो झोपड़ी में जाकर बैठ गए। इस दौरान झोपड़ी पर बिजली गिरी, जिससे लखन, सावित्री एवं नरेंद्र की मौत हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा- वे ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।
डबा गांव में भी उड़द की कटाई कर रहे जालम आदिवासी (30) और प्रेमरानी (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। कुंअरपुर गांव में रामगोपाल बडगैंया और सतरिया गांव में प्रीतम पटेल की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।