राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा 280 व इंदौर में 393 नए केस मिले

0
  • इंदौर में अब तक 12068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 67.27 फीसदी
  • भोपाल में 31 अगस्त को 5.5% थी संक्रमण की दर, जो बीते 15 दिन में 6% तक बढ़ गई

शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को इंदौर में 393 नए मरीज सामने आए, जबकि 6 की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17940 पर पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 5399 हैं। मंगलवार को 2741 सैंपल में से 2342 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। राहत की बात यह है कि अब तक 12068 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी रेट 67.27 फीसदी है।

वहीं भोपाल से सितंबर के 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो डरावने हैं। प्रदेश में अब हर दिन औसत 2100 नए केस मिल रहे हैं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1300 का था। इसी तरह भोपाल में बीते 15 दिन से रोजाना औसतन 216 नए मरीज मिल रहे हैं, जो पूरे अगस्त में हर दिन 140 ही थे। बीते दो हफ्ते से संक्रमण की गति दोगुनी बनी हुई है। मंगलवार को भी राजधानी में 280 नए संक्रमित मिले, जो बीते 6 माह में किसी एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 5 मरीजों की मौत हुई।

यहां अब कुल मरीज 14755 तो मृतक 350 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में पांच दिन में 11674 नए संक्रमित बढ़ चुके हैं। संक्रमण दर 11% से ऊपर बनी हुई है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो आगे हर महीने 55 हजार से ज्यादा नए मामले आएंगे। सितंबर में ही 15 दिन में 27 हजार 563 संक्रमित बढ़ गए हैं। जबकि पूरे अगस्त में यह संख्या 32 हजार थी।

ग्वालियर में 236, जबलपुर में 204 नए केस

मंगलवार को 236 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 5 लोगों की माैत भी हुई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8928 हो गई है। अब तक 130 मरीजाें की माैत हाे चुकी है। शिवपुरी में डीएसपी सहित सहित 57 मरीज मिले हैं। इधर जबलपुर में मंगलवार को भी 204 नए संक्रमित मिले, वहीं एक मरीज की मौत हुई है। यहां 116 मरीजाें की माैत हाे चुकी है।

Leave a Reply