भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर और मंच पर बाल कटवाने वाले मंत्री विजय शाह हुए कोरोना पॉजिटिव

0
  • रविवार को मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह और बैतूल विधायक ब्रम्हा भलावीकी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
  • एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 179, 1800 एक्टिव केस, कुल 321 लोगों की मौत।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश के बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। रविवार को भाजपा नेता व पूर्व सांसद आलोक संजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांग्रेस नेता और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के परिजनों को भी कोरोना हुआ है। 

पूर्व सांसद आलोक संजर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं, भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक हुई थी जिसमे पूर्व सांसद आलोक संजर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। उनके सम्पर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच के लिए कहा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुछ समय पहले उनकी भाभी का इंदौर में कोरोना के कारण निधन हो गया था। बंगले पर केयर टेकर के पॉज़िटिव आने के बाद सज्जन वर्मा पहले होम क्वॉरेंटाइन भी हो चुके हैं। 

प्रदेश में मरीजों की लगातार बढ़ रही है संख्या

भोपाल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 179 हो गई है। कुल 321 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1800 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में इस वायरस से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,ज्योतिरादित्य सिंधिया,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी.डी शर्मा के साथ कैबिनेट के 7 मंत्री तक करोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। इनमें गोपाल भार्गव, अरविंद सिंह भदौरिया, प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल शामिल हैं।

वहीँ रविवार को ही मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह और बैतूल विधायक ब्रम्हा भलावीकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वन मंत्री विजय शाह ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी दी। वन मंत्री विजय शाह 9 सितंबर को तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक कार्यक्रम में मंच पर ही शेविंग और कटिंग करवाई थी तथा बदले में दुकान लगाने के लिए 60 हजार रुपए दिए थे। 

रविवार को खरगोन जिले में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले। वनमंत्री विजय शाह भी इनमें से एक हैं। वनमंत्री विजय शाह को हल्के बुखार की शिकायत के बाद उनका सैंपल लिया गया था। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे इंदौर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हुए हैं। उन्होंने पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है।

ग़ौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री विजय शाह 9 सितंबर को हरसूद के गुलाईमाल दौरे पर थे। इस दौरान युवक ने खुद का काम कर आत्मनिर्भर बनने की उनसे गुहार लगाई थी। मंत्री ने जब उससे पूछा कि क्या काम कर लेते हो, तो युवक ने कहा कि कटिंग-शेविंग अच्छे से कर लेता हूं और सैलून खोलना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने मंच पर उस युवक को बुलाकर कटिंग-शेविंग करवाई। इसके एवज में उन्होंने युवक को मदद स्वरूप 60 हजार रुपए दिए थे।

Leave a Reply