कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का ट्वीट, कहा – अगले पूरे कार्यकाल मंत्री नहीं बनेंगे तब समझेंगे सिंधिया को जन सेवक

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। उपचुनाव में कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर जनादेश की हत्या करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि लोकतंत्र की हत्या और करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बेइज्जती सदियों तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के इतिहास से चिपकी रहेगी। 

दरअसल कांग्रेस के बागी और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर पर लिखा ‘ हम जमीनी कार्यकर्ता है और अपनी धरती माँ से जुड़कर कार्य करने वालों में से हैं। हमें अपनी माटी, अपनी जनता के उज्ज्वल भविष्य की चिंता है, और यदि उसके लिए हमें कुर्सी भी त्याग करनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटते।’

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस दावे पर प्रदेश की पूर्वर्ती कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर राज्यसभा सांसद के अपने कार्यकाल में सिंधिया कोई मंत्री पद नहीं लेते हैं तो ही सिंधिया का यह कथन सार्थक होगा।

जीतू पटवारी ने सिंधिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हए कहा है कि ‘आने वाला राज्यसभा का पूरा कार्यकाल आप कोई मंत्री पद स्वीकार्य नहीं करेंगे। तो आपके वचन सही सार्थक होगे। लोकतंत्र की हत्या और करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बेइज़्ज़ती सदियों तक आपके इतिहास से चिपकी रहेगी। ईश्वर आपको सद्बुद्धि  दे!’

Leave a Reply