एमपी में संगठन में मनमर्जियां रोकने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने की औचक नियुक्ति

0

हितानंद एमपी बीजेपी के नए सह संगठन महामंत्री।

भोपाल। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी में असंतोष, विरोध और गुटबाज़ी की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। पार्टी के अंदरूनी सर्वे में उपचुनाव में करारी हार के संकेत मिले हैं। कई गुटों में बंट गई बीजेपी में असंतोष को थामने की कोशिश करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नया सह संगठन महामंत्री नियुक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संघ से जुड़े हितानंद को एमपी बीजेपी का सह संगठन महामंत्री नियुक्त किया है।

भाजपा

एमपी संगठन के अधिकांश नेता इस नियुक्ति से अनभिज्ञ रहे। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश स्तर की कलह और संगठन में जारी मनमर्ज़ी पर नियंत्रण के लिए यह सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम उठाया है। ग़ौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बीते सप्ताह मध्यप्रदेश आए थे। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कुछ मंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। इस बैठक में बीएल संतोष ने संगठन के कामकाज पर तीखी टिप्पणी की थी। 

Leave a Reply