देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

0

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लैंडिंग के बाद कुछ यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर रखा गया और अन्य यात्रियों को दूसरे विमान से वापस वाराणसी भेज दिया गया. 

इंदौर: इंडिगो एयरलाइन के स्टॉफ के चलते गुरुवार को एक विमान हादसा होते-होते बच गया. खबरों के मुताबिक वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान में खराबी के चलते देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इस विमान में कुल 203 यात्री सवार थे.

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लैंडिंग के बाद कुछ यात्रियों को इंदौर एयरपोर्ट पर रखा गया और अन्य यात्रियों को दूसरे विमान से वाराणसी भेज दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक इंडिगो विमान 6-ई-579 गुरुवार रात को वाराणसी से मुंबई जा रहा था. इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलेट ने एटीसी को सूचना दी. इसके बाद विमान की लैंडिंग करवाई गई.

Leave a Reply