उपचुनाव के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी के 15 नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है।

यह सूची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुमति से जारी की गई है। कांग्रेस ने दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्यप्रकाश सिकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करैरा प्रागीलाल जाटव, बमौरी से कन्हैयालाल अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।