बीजेपी समर्थक ने उड़ाई कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया के निधन की अफवाह, देवाशीष ने जारी किया ट्वीट

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में उप चुनाव की तैयारियां जारी हैं। कांग्रेस को और से सक्रिय युवा नेता देवाशीष जरारिया के बेरोज़गार युवकों के लिए किए गए प्रदर्शन में हंगामे के बाद रविवार को बीजेपी से जुड़े एक राजीव तोमर नामक युवक ने देवाशीष जरारिया निधन की अफ़वाह फैला दी गई। राजीव तोमर ने एक सड़क दुर्घटना में देवाशीष के निधन की बात फेसबुक पर पोस्ट कर दी। यह खबर आग की तरह फैली।  

यह पोस्ट करने वले युवक राजीव तोमर ने अपना परिचय विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता के रूप में दिया है। राजीव तोमर नाम के युवक ने फेसबुक पर लिखा कि-’भिंड आने से पहले ही देवाशीष जरारिया की सड़क दुर्घटना में मौत।’

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता देवाशीष ने सोशल मीडिया पर अपनी कुशलता की जानकारी दी। देवाशीष जरारिया ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा कि ‘जीते जी मरने की दुआ कोई करने लगे तो उम्र लम्बी होती है साथ ही उन्होने लिखा कि वे इस भाई की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से करते हैं।’

आपको बता दें देवाशीष फिलहाल चंबल क्षेत्र में नदी बचाओ पद यात्रा में शामिल हैं। देवाशीष जरारिया भिंड-दतिया लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। भिंड में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ रोजगार दो आंदोलन किया। कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में हंगामा हो गया। कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने 4 सितंबर को भिंड में बेरोजगारी के विरुद्ध युवा जनांदोलन किया था। इस प्रदर्शन से दौरान कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया था। दोनों पक्षों के बीच देर तक विवाद होता रहा। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मूक दर्शक बने रहे। विवाद इतना बढ़ गया कि बेरोज़गार युवाओं को चुप करवाने आए लोगों में से किसी ने गोली चला दी। इस हवाई फायर से इलाके में दहशत फैल गई। गोली चलाने के बाद हंगामा कर रहे लोग फरार हो गए।

Leave a Reply