ग्वालियर में कोरोना हुआ बेकाबू, 159 केस एक दिन में मिले, पांच लोगों की हुई मौत

0

पुलिस थाने के टीआई, जेएएच की पीजी छात्रा और केंद्रीय जेल में पदस्थ सिपाही भी संक्रमित

शहर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के शिकार 159 नए मरीज सामने आए है। इनमें गोला का मंदिर पुलिस थाने के टीआई, जेएएच की पीजी छात्रा और केंद्रीय जेल में पदस्थ सिपाही भी शामिल है। इलाज के दौरान तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 93 हो गई है। उधर डबरा के कोरोना संक्रमित प्रेमचंद रोहिरा (72) ने दिल्ली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों में तीन महिलाएं, कमानी पुल निवासी शांति देवी (75) ,छत्री मंडी निवासी शांति देवी (62) और अमृता छतवाल (55) शामिल हैं। शांति देवी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थीं और गुरुवार को उनका सैंपल लिया गया था।

अमृता को 22 अगस्त को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इनके अलावा मुरार के महेश पवैया (62) और शिंदे की छावनी के सुरेश यादव (52) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 5 अगस्त को भर्ती हुए सबलगढ़ के रामकुमार गुप्ता का भी दोपहर में निधन हो गया।

Leave a Reply

You may have missed