भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 40 लाख के करीब, लगातार दूसरे दिन 83 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

0

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों का रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार (04 सितंबर) को लगातार दूसरी बार देशभर में एक दिन में 83 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी बीच राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और यह 30 लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 96 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना से हुए मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 472 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो शुक्रवार को 83 हजार 341 नए मामले आने के बाद यह आंकड़ा 39 लाख 36 हजार 748 है। राहत की बात यह है कि इनमें से 30 लाख 37 हजार 152 मरीजों ने इस महामारी से जंग जीत ली है। देशभर में फिलहाल 8 लाख 31 हजार 124 एक्टिव केस हैं।

देशभर में पिछले लगातार दूसरे दिन 83 हजार से ज्यादा नए मामले आने के साथ ही टेस्टिंग भी लगातार दूसरे दिन 11 लाख से ज्यादा हुई है। इंडियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को देशभर में कुल 11 लाख 69 हजार 765 सैंपलों की जांच की गई है वहीं 03 सितंबर तक भारत में कुल 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 सैंपल जांचे गए हैं। 

भारत में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल यह 77.14 प्रतिशत है। कुल संक्रमितों में एक्टिव मरीजों की हिस्सेदारी 21.11 फीसदी है। वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.12 प्रतिशत है। देशभर में कोरोना डेथ रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह फिलहाल 1.73 फीसदी तक जा पहुंचा है। 

विश्वभर में दो करोड़ 64 लाख से ज्यादा पॉजिटिव

कोरोना महामारी ने विश्व के 180 से ज्यादा देशों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। अबतक दुनियाभर में दो करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं दुनियाभर में इस संक्रमण से मौत की बात करें तो कोरोना ने 8 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की जानें ली है। दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अबतक 63 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें  1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत विश्वभर में तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है।

Leave a Reply