महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अंडे खिलने की बात पर अड़ीं, बोलीं- विरोध से मुझे फर्क नहीं पड़ता

0
  • तत्कालीन कांग्रेस सरकार की इस प्लानिंग का भाजपा नेता शुरू से कर रहे हैं विरोध
  • कहा- मैं इस योजना को कांग्रेस सरकार में ही शुरू करने वाली थी लेकिन अब इसे जल्द शुरू किया जाएगा

प्रदेश में कुपोषित बच्चों को अंडे खिलाने पर भाजपा में विरोध के बाद भी महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अड़ी हुईं हैं। गुरुवार को जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस योजना को कांग्रेस सरकार में ही शुरू करने वाली थी लेकिन अब इसे जल्द शुरू किया जाएगा।

क्योंकि, मैंने महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में जाकर देखा है वहां 2013-14 से कुपोषित बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं। इसलिए हम भी अब बच्चों को अंडे देंगे। उन्होंने कहा कि जरुरी नहीं हर कोई अंडा खाए। जो बच्चे फल खाएंगे, उनको फल दिए जाएंगे, लेकिन अंडे से कुपोषण दूर होता है इसलिए अंडा दिया जाएगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर पार्टी में कोई विरोध करता भी है तो करता रहे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। विभाग की मंत्री मैं हूं और मैंने निर्णय कर लिया है। जरुरत होगी तो मैं सीएम से भी बात कर लूंगी, लेकिन बच्चों को अंडे दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के वक्त पिछले साल इस योजना को मंजूरी दी गई थी लेकिन भाजपा ने इस योजना का शुरू से विरोध किया था और अब भी भाजपा के कई नेता इसका विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply