प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोविड 19 संक्रमित, लखनऊ पीजीआई में भर्ती

0

लखनऊ। प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हे लखनऊ के पीजीआई स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल उन्हें कई दिनों से सर्दी और बुखार था जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है, जिसमें वे पॉजिटिव पाई गई हैं। 

आपको बता दें कि यूपी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेंद्र चौधरी, डॉ धर्मेश, मंत्री मोहसिन रजा शामिल है। वहीं कोविड 19 संक्रमण की वजह से योगी सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 5716 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 74 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कोरोना वायरस से 2 लाख 41 हजार 439 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 56 हजार 459 केस एक्टिव मामले हैं। वहीं 18,1364 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 3616 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply