3 सितम्बर से लो फ्लोर बसों का सञ्चालन होगा शुरू, बस का टिकट मोबाइल पर मिलेगा

0
  • बीसीएलएल चिरायु अस्पताल से बैरागढ़ चीचली तक दो रूट पर 9 बसें चलाएगा
  • लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से ही बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है
  • भोपाल में बीसीएलएल के सुपर सेवर प्लान के तहत यात्री सिर्फ ढाई रुपए में यात्रा कर सकेंगे।

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) भोपाल में लो-फ्लोर बसों के यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। अब सिर्फ ढाई रुपए में ही यात्री बसों में यात्रा कर सकेंगे। इसका लाभ उसे एक दिन में चार ट्रप के लिए मिलेगा। इस योजना के साथ बीसीएलएल लो फ्लोर बसों का संचालन भी 3 सितंबर से शुरू कर रहा है। लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से यह बंद हैं। बीसीएलएल कॉन्टेक्ट लेस टिकटिंग की सुविधा भी यात्रियों को देगा। उन्हें उनके मोबाइल फोन पर ही टिकट मिल जाएगा। यह सुविधा चलो एप पर दी गई है।

अभी केवल 9 बसें चलेंगी

पहले चरण में दो रूट पर 9 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। मार्ग एसआर-1 – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया न्यू मार्केट तक 06 बसें तथा मार्ग एसआर-1ए – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया वल्लभ भवन होते हुए 3 बसें चलाई जाएंगी। उक्त बसों का संचालन ट्रायल के रूप में किया जाएगा।

यह ऑफर शुरू किए

फ्री ऑफर कार्ड – इसके अंतर्गत 100 रुपए के रिचार्ज पर फुल बैलेंस 100 रुपए मिलेंगे। कार्ड शुल्क की राशि के 50 रुपए की छूट रहेगी।

फ्लेक्सिबल रिचार्ज ऑफर- इसके अंतर्गत यात्री के द्वारा 50 रुपए का कार्ड 20 रुपए में बनवाया जा सकता है। कितनी भी राशि का बैलेंस कराया जा सकता है।

फुल रिचार्ज ऑफर – किसी भी प्रकार के रिचार्ज पर फुल बैलेंस दिया जाएगा।

सुपर सेवर प्लान- सुपर सेवर प्लान्स के तहत यात्री के द्वारा चयनित किए गए रूट पर 10 रुपए का बैलेंस प्रदान किया जाएगा। जिसके द्वारा यात्री को एक दिन में चयनित किए गए रूट पर कुल चार ट्रिप प्रदान की जाएंगी। सुपर सेवर प्लान का लाभ लेने के लिए यात्री को बस में सफ़र के दौरान परिचालक से अपने चलो कार्ड को टेप कराना होगा।

Leave a Reply