भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा सहित 153 नए कोरोना संक्रमित मिले

0

राजधानी में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की पत्नी डॉ. नीरा चौधरी सहित 153 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। डाॅ. चौधरी को इलाज के लिए चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा शराब कारोबारी जगदीश अरोरा एवं उनसे जुड़े अजय अरोरा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

चिरायु अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 10511 हो गई है, वहीं कोरोना से कुल 280 लोगों की जान जा चुकी है। कोविड कंट्रोल रूम के अफसरों ने बताया कि बैरागढ़ के सीआरपी में रहने वाले वासुदेव बाधवानी की मौत हो गई। वह 72 साल के थे।

उनके बेटे की बैरागढ़ में किराना दुकान हैं, जिसका संचालन करीब दो साल पहले तक वह करते थे। इसी तरह घोड़ा नक्कास क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्षीय महेश अग्रवाल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। उनकी घोड़ा नक्कास में फोटो फ्रेमिंग की दुकान थी, जिसका संचालन अब उनके बेटे कर रहे थे। इसके अलावा ईदगाह हिल्स निवासी सेवकराम हासवानी भी चिरायु अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। वह 10 साल पहले दतिया से भोपाल शिफ्ट हुए थे। वह 68 वर्ष के थे।

Leave a Reply