दतिया में पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को किया गुमराह

0

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने 22 अगस्त को पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी लापता है और उसे शक है कि अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है। पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के बाद दावा किया है कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल की तरह एक स्टोरी बनाई और पुलिस को कंफ्यूज करने की कोशिश की।

कहानी मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम तिगरू की है। युवक धर्मेंद्र सिंह परिहार ने अपने पिता नरेंद्र और मां सत्तू बाई के साथ रहता है। इसी घर में उसकी 24 वर्षीय पत्नी वर्षा भी रहती थी। 22 अगस्त 2020 को धर्मेंद्र लांच पुलिस थाना पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी लापता है। ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी और डेढ़ साल की बेटी घर में है। उसने शक जताया कि उसकी पत्नी वर्षा का पड़ोस में रहने वाले मोनू सेन के साथ अफेयर चल रहा था। वर्षा को मोनू ही भगा कर ले गया होगा।

स्टोरी परफेक्ट थी परंतु धर्मेंद्र भूल गया था कि यह रील लाइफ नहीं रियल लाइफ है। क्राइम पेट्रोल की पुलिस सिर्फ सवाल करती है, मध्य प्रदेश पुलिस के इन्वेस्टिगेशन का तरीका थोड़ा अलग है। क्रॉस क्वेश्चनिंग में धर्मेंद्र और उसके माता-पिता उलझ गए। इसके बाद जब थाने की दीवार से टिकाकर रखे गए पुलिस वाले ने पूछताछ की तो तीनों ने पूरी कहानी सच-सच बता दी।

लांच थाना प्रभारी ऋचा दंडोतिया ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह परिहार ने 21-22 अगस्त की मध्यरात्रि वर्षा को बेरहमी से पीटा। उसके पिता नरेंद्र और मां सत्तू भाई ने भी उसका साथ दिया। मारपीट के दौरान वर्षा की मौत हो गई है। खुद को बचाने और पड़ोसी को फसाने के लिए उन्होंने एक कहानी बनाई है। इसके बाद तीनों ने आधी रात में वर्षा के शव को लांच थाना क्षेत्र की सीमा से निकालकर गोराघाट थाने की सीमा में उचाड़ राेड स्थित पुलिया में छिपा दिया। 22 अगस्त को नरेंद्र अपने माता पिता के साथ लांच थाने पहुंचा और वर्षा के गुमशुदगी दर्ज कराने आवेदन दिया।

Leave a Reply