जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए खुजनेर के जवान मनीष कारपेंटर का अंतिम संस्कार आज

0

भोपाल। राजगढ़ जिले के खुजनेर निवासी जवान मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हैं। उनकी पार्थिव देह आज सुबह भोपाल पहुँची। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में 3 ईएमई सेंटर परिसर में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवान मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी। शहीद जवान मनीष कारपेंटर का  आज खुजनेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। 

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। उनके परिवार के एक सदस्य को उनकी सहमति पर शासकीय सेवा में नियुक्ति  दी जाएगी। शहीद के गृह नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित होगी। इसके साथ ही किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा। 

3 ईएमई सेंटर में कलेक्टर अविनाश लवानिया, ब्रिगेडियर आशुतोष शुक्ला, कमांडेंट डॉ अजोय मेनन और सेना के अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि प्रदान की। ग़ौरतलब है कि जवान मनीष कारपेंटर शुक्रवार बारामूला में आतंकियों के साथ संघर्ष में जगंभीर रूप से घायल हो गए थे।उपचार के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।

Leave a Reply