D.El.Ed वालों ने क्या पाप किया है जो ऑफलाइन परीक्षा करवा रहे हो ? सीएम को लिखे खुले खत में परीक्षार्थी

0

मान्यवर,

पूरे देश में जिस प्रकार से कोरोनावायरस ने चरमोत्कर्ष पर है और पूरे देश में लाखों केस एक्टिव हैं, इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश d.El.Ed प्रथम वर्ष तथा डीएलएड द्वितीय वर्ष की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन कर रहा है। 

यह परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर 2020 तक लगातार होने वाली है जबकि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि प्रथम वर्ष वालों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा एवं फाइनल ईयर वालों की ओपन बुक सिस्टम से ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। बावजूद इसके एमपी बोर्ड ने ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया है। जोकि परीक्षार्थियों के लिए जानलेवा हो सकती है। 

सीएम सर, आपको यह भी बताना है कि एमपी बोर्ड ने डीएलएड कोर्स के लिए केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के उम्मीदवारों को एडमिशन दिया है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों से हजारों युवाओं को 15 दिवस के लिए मध्यप्रदेश आना होगा। संक्रमण के दौर में ट्रैवलिंग एवं बोर्डिंग सही उम्मीदवारों के लिए प्राण घातक हो सकती है। जरा सोचिए यदि परीक्षा के प्रारंभिक सप्ताह में उम्मीदवार संक्रमण का शिकार हो गए तो क्या यह आपके लिए बड़ी चिंता का विषय नहीं बन जाएगा। 

सीएम सर, खतरे के समय जब आप एक-एक विद्यार्थी की चिंता कर रहे हैं ऐसी स्थिति में देश भर के हजारों विद्यार्थियों को खतरे में डालने वाला फैसला कैसे कर सकते हैं। d.El.Ed वालों ने ऐसा कौन सा पाप कर दिया जो उन्हें सेंटर पर बुलाकर ऑफलाइन परीक्षा दिलवाई जा रही है। माननीय शिवराज सिंह जी, निश्चित रूप से आप इस समस्या से अवगत होंगे क्योंकि यह सवाल हजारों परीक्षार्थी सोशल मीडिया के जरिए भी आपसे पूछ रहे हैं।

 डीएलएड के सभी परीक्षार्थी

Leave a Reply