बड़वानी के गांव में सड़क तक नहीं, गर्भवती को झोली में डाल कर 3 किमी कीचड़ से हो कर अस्पताल लाए परिजन

0
  • चाचरिया पंचायत के नवाड़ फलिया में 3 किमी पैदल चलकर लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
  • नवाड़ फलिया के 3 किमी के हिस्से में बारिश के मौसम में कीचड़ होने से वाहन नहीं आ पाते

जनपद मुख्यालय से 35 किमी दूर चाचरिया पंचायत के नवाड़ फलिया में वर्षों से पक्की सड़क नहीं बनी है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ होने से वाहन फलिया तक नहीं जा पा रहे हैं। रविवार को एक दिव्यांग गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे झोली में डालकर 3 किमी का सफर पैदल तय कर चाचरिया ले जाना पड़ा। स्थिति गंभीर होने पर महिला को चाचरिया अस्पताल से सेंधवा सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर जच्चा-बच्चा को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। नवाड़ फलिया के 3 किमी के हिस्से में बारिश के मौसम में कीचड़ होने से वाहन नहीं आ पाते। ऐसे में ग्रामीणों को कीचड़ वाले रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।

5 फलिए व 5 गांव के हजारों लोग हो रहे परेशान

नवाड़ फलिये बोले जिम्मेदार- बारिश के बाद सड़क बनवाने का करेंगे प्रयास
नवाड़ फलिया में जर्जर सड़क पर कीचड़ होने की समस्या है। ग्रामीण 2 किमी हिस्से में सीसी रोड बनवाने की मांग कर रहे हैं। प्रस्ताव बनाकर भेजा था। राशि नहीं आने से रोड नहीं बना। फिर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। बारिश के बाद सड़क बनवाने का प्रयास करेंगे।
-दिनेश खरते, सचिव ग्राम पंचायत चाचरिया

देश के 117 आकांक्षी जिलों में शामिल है बड़वानी

दो साल पहले नीति आयोग ने देश के 117 आकांक्षी जिलों में बड़वानी का चयन किया। बताया गया कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत पिछड़े जिलों की स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी आधारभूत जरूरतों पर काम होगा। तब बड़वानी जिले नीचे से टॉप 20 था। दो साल में नीति आयोग की करीब 5 बैठकें हुई लेकिन आकांक्षी जिले को लेकर सेहत और शिक्षा का स्तर खास नहीं सुधरा।

Leave a Reply

You may have missed