ग्वालियर तिघरा बांध का लेवल रविवार को 737.15 फीट पर पहुंच गया, 28 अगस्त से फिर से बारिश का दौर होगा शुरू

0

ग्वालियर: जिले में इस बार मानसून सीजन में हुई कुल बारिश ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले साल अब तक जहां 430 मिमी बारिश हुई थी। वहीं इस बार 435.7 मिमी बारिश हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के कारण शहर में 7 दिन से रोज बारिश हाे रही है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से ग्वालियर में 28 अगस्त से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। रविवार को सुबह हल्की तो दोपहर में बूंदाबांदी हुई, लेकिन 3.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।

तिघरा के कैचमेंट में शहर से 294 मिमी ज्यादा बारिश, लेवल 737.15 फीट पर
तिघरा बांध का लेवल रविवार को 737.15 फीट पर पहुंच गया। माैसम विभाग के मुताबिक, तिघरा बांध के कैचमेंट में अब तक 730 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई है, जबकि शहर में महज 436 मिमी बारिश हुई है। अब तिघरा को पूरा 739.50 फीट तक भरने के लिए 2.35 फीट पानी की जरूरत है।

Leave a Reply