1 सितंबर से लागू होगी नई शिक्षा नीति, 9वीं से 12वीं की परीक्षा हर सप्ताह एप से होगी

0

प्रदेश में नई शिक्षा नीति के साथ पढ़ाई नीति भी तैयार कर ली गई है। ये 1 सितंबर से लागू होगी। अब कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को मोबाइल या कंप्यूटर के साथ इंटरनेट जरूरी होगा। माशिमं एप डाउनलोड करना होगा। अब हर सप्ताह बच्चों की परीक्षा होगा। पेपर एप पर डाला जाएगा, जिसे डाउनलोड करके, उसका उत्तर लिखकर स्कूल में शीट जमा कराना होगी। अगर प्रिंट निकाल सकते हैं तो ठीक, वर्ना पूरी शीट हाथ से भी लिख सकते हैं। कुल मिलाकर वार्षिक परीक्षा प्रणाली अब नहीं होगी। हालांकि 30% एसेसमेंट लिखित परीक्षा साल में एक बार लेकर होगा। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से नई शिक्षा नीति की घोषणा गुरुवार को की। शुक्रवार को उत्कृष्ट प्राचार्य आयशा कुरैशी ने शिक्षकों को इसके बारे में प्रशिक्षण दिया। इसमें बताया, 6 महीने के अंदर कोर्स खत्म करना होगा। एक यूनिट के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है और हर यूनिट का बोर्ड द्वारा ऑनलाइन एसेसमेंट किया जाएगा। पेपर सीधे छात्र के मोबाइल पर भेजा जाएगा। इस व्यवस्था में स्कूल के शिक्षकों की मूल्यांकन में स्थिति मजबूत हुई है।

ऐसे होगी परीक्षा- उत्तर लिखकर स्कूल में जमा कराना होगा

  • पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 नंबर के ऑब्जेक्टिव, 10 प्रश्न 3 अंक के और 10 प्रश्न 4 अंक के होंगे।
  • पेपर हल करने के बाद छात्र उत्तरपुस्तिका अपने विद्यालय में जमा करेंगे।
  • विद्यालय के शिक्षक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद अंक बोर्ड की साइट में मोबाइल एप के माध्यम से फीड करेंगे।
  • इस प्रकार 70% अंक विद्यालय द्वारा भेजे जाएंगे और 30 प्रतिशत अंक के लिए बोर्ड एग्जाम होगा।
  • इंटरनल एसेसमेंट के 70 ℅ तथा 30℅ बोर्ड परीक्षा के अंकों को जोड़ कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

एक सप्ताह में हल करना होगा
हर चैप्टर के लिए एक सप्ताह का टाइम मिलेगा। एप पर ही 100 नंबर का पेपर बच्चा खुद डाउनलोड करके घर पर ही ओपन बुक करके हल कर सकेगा। अगर कोई बच्चा पेपर समय पर नहीं कर पाया तो उसे एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। दूसरे सप्ताह में उसे दूसरा चैप्टर भी तैयार करके उसका पेपर भी देना होगा। यानि एक सप्ताह छूटने पर दूसरे सप्ताह दो पेपर देना पड़ेंगे। इसके बाद भी वो पेपर नहीं देता है तो बोर्ड से नामांकन समाप्त कर दिया जाएगा।

Leave a Reply