भोपाल बना 7वां सबसे स्वच्छ शहर, लगातार दूसरी बार कैपिटल नंबर 1

0

भोपाल: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भोपाल लगातार दूसरे साल भी राजधानी नंबर वन बनने में कामयाब रहा. इस अवॉर्ड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी की जनता, महापौर, सांसद, विधायक और नगर निगम की टीम को बधाई दी है. राजधानी की कैटेगरी में पहले नंबर पर आने के साथ इंडिविजुअल शहरों की कैटेगरी में भी भोपाल ने इस बार 10 स्थानों की छलांग लगाई है। अब भोपाल 7वें पायदान पर पहुंच गया। पिछली बार शहरों की श्रेणी में भोेपाल की रैंकिंग 17 वीं थी।   

 कैपिटल नंबर वन और इंडिविजुअल शहरों की कैटेगरी में भी 10 स्थानों की छलांग

भोपाल को पिछले साल भी स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिला था। लेकिन तब भोपाल शहर की स्वच्छता रैंकिंग 17वीं थी। इस साल लोगों के प्रयास, सांसद, विधायक और नगर निगम की टीम के कार्यों की वजह से 10 स्थानों की जम्प लगाकर 7वां स्थान मिला है।

आपको बता दें कि भोपाल को पिछले साल भी स्वच्छतम राजधानी का दर्जा मिला था. लेकिन तब भोपाल शहर की स्वच्छता रैंकिंग 17वीं थी. इस साल लोगों के प्रयास, सांसद, विधायक और नगर निगम की टीम के कार्यों की वजह से 10 स्थानों की जम्प लगाकर 7वां स्थान मिला है.

Leave a Reply