प्रदेश में आज से पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें, साढ़े चार महीने बाद राहत भरी खबर

0

बस ऑपरेटरों ने कहा- पहले टैक्स माफ करो परिवहन मंत्री बोले- जल्द निर्णय लिया जाएगा

मप्र में 20 अगस्त से पूरी क्षमता के साथ यात्री बसों का संचालन होगा। इसमें बस ऑपरेटर मास्क सहित कोविड के दूसरे प्रोटोकॉल के पालन के साथ बसें चला सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। करीब साढ़े चार माह बाद अब अंतरराज्यीय स्तर पर बसों का संचालन होगा।

बस संचालकों की मांग थी कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक लॉकडाउन के समय का टैक्स माफ किया जाए। साथ ही पूरी क्षमता से बसों को चलाने की अनुमति दी जाए। सरकार ने एक बात मान ली है, अब टैक्स माफ करने पर भी जल्द निर्णय हो सकता है। प्रदेश की 35 हजार बसों पर करीब 70 करोड़ रुपए टैक्स बन रहा है। यानी प्रति बस पर 20 हजार रुपए।

मप्र प्राइम रूट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि टैक्स माफ होने के बाद ही बसें चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply