ग्वालियर में नियम तोड़ने वालों से वसूला 37.56 लाख जुर्माना

0

27531 लोगों से वसूला जुर्माना, 100 से 1100 का चालान किया

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 31 मई तक लॉकडाउन। फिर धीरे-धीरे बाजार खुला लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के निकलने वालों पर कार्रवाई लगातार चलती रही। अभी भी ऐसे लोगों के चालान रोज कट रहे हैं। 23 मार्च से लेकर 18 अगस्त, करीब पांच महीने में ऐसे 27531 लोग हैं, जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से लेकर मास्क पहनने भी जरूरी नहीं समझा। इनसे 37.56 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। नियम ताेड़ने वालाें में सबसे ज्यादा लश्कर के लाेग हैं। यहां के 12198 लोगाें के चालान बने।

ट्रैफिक पुलिस का टारगेट पूरा

सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के निकलने वाले लोगों के चालान बनने से ट्रैफिक पुलिस का टारगेट पूरा हो गया है। औसतन हर महीने 10 लाख रुपए के चालान कटते थे, लेकिन अब मोटर व्हीकल एक्ट के अलावा रेडक्रॉस मद के तहत भी चालान काटे गए। पांच महीनों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 14038 चालान काटे गए, जिससे 46.95 लाख जुर्माना वसूला। 37.56 लाख रेडक्रॉस मद के चालान में वसूले। 84 लाख का जुर्माना 5 माह में पुलिस ने वसूल किया।

100 से 1100 का चालान किया

  • पुलिस ने रेडक्रॉस मद के तहत सड़क पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वाले और बिना मास्क के बाहर निकले लोगों के साथ दुकानदार, होटल संचालक व अन्य व्यापारी के चालान बनाए। इनसे 100, दुकानदारों पर 500 से लेकर 1100 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया।
  • लश्कर इलाके में 12198 लोगों के चालान काटे गए। वहीं उपनगर ग्वालियर में यह संख्या 4796 है। महाराजपुरा, गोला का मंदिर, मुरार, हजीरा, सिटी सेंटर व अन्य इलाकों में 10537 चालान बनाए गए। सबसे कम चालान सिटी सेंटर इलाके में बने, यहां 1233 लोगों के चालान काटे गए।
  • लश्कर में सबसे ज्यादा कार्रवाई बाड़ा, माधाैगंज, लक्ष्मीगंज इलाके में हुई। जब दाल बाजार को अल्टरनेट किया गया था, उस समय यहीं एक दिन में 50 चालान तक बने।

जहां नियम ज्यादा टूटे, ऐसे इलाकों पर फोकस: 
एसपी अमित सांघी ने बताया कि जहां ज्यादा कार्रवाई हुई, वहां के लिए अब प्लानिंग कर रहे हैं। अब बाजारों में त्योहार के चलते भीड़ बढ़ेगी, इसलिए यहां दिन में भी पेट्रोलिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply