मप्र में कोरोना टेस्ट की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है, इसे बढ़ाएं – शिवराज को लिखे पत्र में कमलनाथ

0

अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में कोरोना के टेस्टों की संख्या अत्यधिक कम है

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल उठाए हैं। नाथ ने कहा है कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मप्र में कोरोना के टेस्टों की संख्या अत्यधिक कम है, जबकि इस महामारी से नियंत्रण पाने का एक ही तरीका है कि संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें स्वस्थ लोगों से अलग रखा जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगस्त 2020 के मध्य तक प्रति 10 लाख व्यक्तियों पर किए गए टेस्ट का औसत लगभग 12 हजार है। वहीं, दिल्ली, आंध्र और असम जैसे राज्यों में यह औसत 50 हजार से ज्यादा है। नाथ ने कहा कि सरकार कोरोना जैसे विषय पर गंभीर प्रयास करे, ताकि हमारा प्रदेश न केवल देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर संक्रमण मुक्त होने का उदाहरण पेश कर सके।

Leave a Reply