भोपाल में एक बार फिर 199 ताजा केस आये, मैनिट हॉस्टल के 8 छात्र भी पॉजिटिव

0

बुधवार को भोपाल में कोरोना के 199 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

बीते 10 दिनों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। नए मरीजों को मिलाकर राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 9305 पर पहुंच गई है। 259 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 6820 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सुबह जारी की गई संक्रमित मरीजों की सूची में गोविंदपुरा स्थित एमपीईबी कॉल सेंटर के 7 कर्मचारी संक्रमित निकले हैं। पुलिस लाइंस गोविंदपुरा के 4, आईटीबीपी कान्हा सैय्या से 5, मैनिट हॉस्टल के 8 छात्र, एम्स से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन से 1 जवान, पुलिस कंट्रोल रूम के 2 कर्मचारी, एमपीईबी ऑफिस से 4 कर्मचारी, बिजली कालोनी ऑफिस से तीन लोग संक्रमित निकले हैं। सीआरपीएफ बंगरसिया से 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईएमई सेंटर से तीन जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 वी बटालियन से 1 जवान संक्रमित निकला है। जेपी अस्पताल में एक कर्मचारी की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरेरा कालोनी से एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संत नगर में एक कैलाश नगर एक और डेरी फार्म व एक सैनिक कॉलोनी में कुल 3 मरीज मिले है।

Leave a Reply