बड़ी लापरवाही : दमोह में पंचायत सचिव सस्पेंड, सूर्यास्त के बाद भी लहराता रहा राष्ट्रध्वज

0

दमोह। जिले की ग्राम पंचायत पिपरोधा छक्का जनपद पंचायत पथरिया में 15 अगस्त को पंचायत भवन में ध्वजारोहण किया गया, किन्तु पंचायत सचिव श्री कमल सिंह ठाकुर द्वारा शाम तक झंडा उतारा नहीं गया और ना ही पंचायत भवन में उपस्थित हुए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला दमोह ने पदीय कर्त्तव्यों-दात्यिवों में लापरवाही एवं अनियमितता बरती जाना परिलक्षित के आरोप में, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा ने मध्यप्रदेश सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्ते) नियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सचिव श्री ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबित अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत पथरिया होगा।

Leave a Reply

You may have missed