रुक जाना नहीं योजना के तहत 1.54 लाख छात्र दाेबारा देंगे एग्जाम

0

परीक्षा राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जा रही है

शासन की रुक जाना नहीं याेजना के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज साेमवार से शुरू हाेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित दोनों कक्षा की सालाना परीक्षा में फेल हुए 1.54 लाख से ज्यादा विद्यार्थी इसमें शामिल हाेंगे। परीक्षा राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जा रही है। इसके लिए जिला मुख्यालयाें पर 350 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

भाेपाल शहर में ऐसे 20 सेंटर हाेंगे। ज्यादातर विद्यार्थियाें के सामने सबसे बड़ा संकट परीक्षा केंद्राें तक पहुंचने का है। मप्र राज्य ओपन स्कूल बाेर्ड के डायरेक्टर पीआर तिवारी ने कहा कि बाेर्ड के तय फॉर्मेट में ही परीक्षा जिला मुख्यालयाें पर ही लिए जाने का प्रावधान है।

विशेष परीक्षा
12वीं की विशेष परीक्षा भी साेमवार से शुरू हाेगी। यह परीक्षा काेराेना या क्वारेंटाइन अवधि से प्रभावित उन विद्यार्थियाें के लिए हो रही है, जाे 9 से 16 जून तक हुई दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल नहीं हाे सके थे।

Leave a Reply