चार दिन हावड़ा तक चलने वाली चंबल-हावड़ा एक्सप्रेस अब एक दिन आगरा से चलेगी

0

सप्ताह में चार दिन हावड़ा तक चलने वाली चंबल एक्सप्रेस अब एक दिन आगरा से चलेगी। पहले ये ट्रेन तीन दिन ग्वालियर और एक दिन मथुरा से चलती थी। रेलवे ने इस ट्रेन का विस्तार मार्च में कर दिया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनें रद्द कर दी गईं थीं।

गुरुवार को रेलवे ने फिर से निर्देश जारी कर कहा है कि रेगुलर ट्रेनों का संचालन जब शुरू हाेगा, सप्ताह में यह ट्रेन गुरुवार को आगरा से चलेगी। जबकि सोमवार को मथुरा से ग्वालियर आएगी और उसी दिन यहां से हावड़ा जाएगी। जबकि मंगलवार और शनिवार को ये ट्रेन ग्वालियर से हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन हावड़ा जाती है।

पलवल-ललितपुर ट्रैक पर 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें
पलवल-ललितपुर रेल खंड पर अब ट्रेपें 110 की बजाय 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी। रेलवे ने एलएचबी कोच वाली सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। जब भी रेगुलर ट्रेनें चलेंगी, इनमें से कुछ ट्रेनें 110 की बजाय 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी।

Leave a Reply