स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में अब मैदान में होंगे ग्वालियर से छह प्रत्याशी

0

प्रत्याशियों को 170839 वोट वैल्यू के आंकड़े को करना होगा पार

दो बार के सदस्य प्रबल प्रताप सिंह सोलंकी स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में एलिमिनेट हो गए हैं। बुधवार को हुई मतगणना में मतों की संख्या के आधार पर उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। उन्हें कुल 508 (49930) मत प्राप्त हुए। उनके बाहर होने का सबसे ज्यादा लाभ ग्वालियर के ही प्रेम सिंह भदौरिया को हुआ। श्री भदौरिया (97578) प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं जेपी मिश्रा (116504) 9वें और राजेश शुक्ला (90865)17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार की मतगणना में मनीष तिवारी भी बतौर सदस्य निर्वाचित हुए।

उनसे पहले मनीष दत्त और विवेक सिंह भी यह सफलता अर्जित कर चुके हैं। इस तरह स्टेट बार काउंसिल के कुल 25 सदस्यों में से तीन सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 22 पदों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। ग्वालियर के जीतेंद्र शर्मा (88391) 19वें, जेपी कुशवाह (60204) 33वें और सुरेश अग्रवाल (58682) 39वें स्थान पर हैं। यहां बता दें कि स्टेट बार काउंसिल के सदस्य के लिए 170839 वोट वैल्यू के आंकड़े को पार करना होता है।

गुना से भूपनारायण व मुरैना से हरस्वरूप दे रहे टक्कर
वर्तमान में ग्वालियर के छह प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, आसपास के जिलों की बात करें तो गुना के भूपनारायण सिंह और मुरैना के हरस्वरूप माहेश्वरी भी मैदान में डटे हुए हैं। अब तक प्राप्त मतों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्वालियर से चार प्रत्याशी बतौर सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं। हालांकि, इसमें बहुत कुछ दारोमदार भूपनारायण सिंह, सुरेश अग्रवाल, जयप्रकाश कुशवाह और हरस्वरूप माहेश्वरी के वोटों पर रहेगा।

बुधवार तक की मतगणना के बाद भूपनारायण सिंह (54804) 42वें, सुरेश अग्रवाल (58682) 39वें, जयप्रकाश कुशवाह (60204) 33वें और हरस्वरूप माहेश्वरी (62900) 31वें स्थान पर हैं। इसमें भूपनारायण सिंह संभवतः इस सप्ताह और सुरेश अग्रवाल, जयप्रकाश कुशवाह व हरस्वरूप माहेश्वरी अगले सप्ताह की मतगणना में बाहर होते दिख रहे हैं। यदि इन प्रत्याशियों के वोटों का सबसे ज्यादा लाभ ग्वालियर के जेपी मिश्रा, प्रेम सिंह, राजेश शुक्ला, जीतेंद्र शर्मा को मिला, तो इनकी स्थिति प्रदेश के अन्य प्रतिद्वंद्वियों से अच्छी रहेगी।

Leave a Reply