भोपाल में मौसम का पूर्वानुमान कृष्ण जन्माष्टमी पर होगी भारी बारिश

0

मप्र की राजधानी रोजाना बादल छा रहे हैं, लेकिन नमी नहीं होने के कारण वे सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में बादल छाने के बाद भी बारिश नहीं हो पा रही है।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भोपाल में 12 अगस्त (कृष्ण जन्माष्टमी) को तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है।

हालांकि आज सोमवार और कल मंगलवार को बादल छाने के बाद भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। राजधानी में भोपाल में सोमवार को 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक और लो प्रेशर सिस्टम बन गया है। इसकी तीव्रता की और इंटेंसिटी पर निर्भर करेगा कि इसका भोपाल में कितना असर हो सकता है। यह अगले 24 घंटे में स्पष्ट होगा।

बीते 24 घंटे की बात की जाए तो राजधानी में 3.8 मिमी पानी गिरा। हालांकि बैरागढ़ में सिर्फ 0.5 मिमी बारिश हुई। रविवार को वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने 13 अगस्त तक भोपाल में बारिश की संभावना को लेकर भविष्यवाणी की है।

Leave a Reply