2021 में होने वाले टी-20 विश्वकप मेजबानी करेगा भारत

0

2021 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप को 2022 तक स्थगित कर दिया गया, लेकिन मेजबानी कंगारू ही करेंगे।

कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही यह घोषणा की थी कि अब इसे 2021 में खेला जाएगा और 2021 में भारत में होने वाला टी-20 विश्व कप 2022 में होगा, लेकिन कौन-सा टूर्नामेंट किस देश में खेला जाएगा, इस पर निर्णय करने की जिम्मेदारी आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड पर छोड़ दिया था। तब यह खुलासा नहीं किया गया था कि पहले किस देश में टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। अब शुक्रवार को आईसीसी ने यह स्पष्ट कर दिया कि टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी भारत करेगा, जबकि 2022 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।

किस साल कहां होगा, आईसीसी ने नहीं किया था तय

बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित करते हुए आईसीसी ने कहा था कि इस साल यह टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। अब 2020 और 2021 में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप क्रमश: 2021 और 2022 में खेला जाएगा। चूंकि 2021 में टी-20 विश्व कप भारत में खेला जाना है। इसलिए ये दोनों आपस में मिलकर तय कर लेंगे कि किस साल कहां खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने मिलकर लिया फैसला

शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपस में मिलकर तय कर लिया कि 2021 में टी-20 विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा, जबकि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही 2022 में खेला जाएगा। यह फैसला बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुखों के साथ हुई आईसीसी की बैठक में लिया गया।

महिला विश्व कप पर भी हुआ निर्णय

आईसीसी की इस बैठक में शुक्रवार को विश्व कप से ही संबंधित एक और अहम निर्णय लिया गया। 2021 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप को 2022 तक स्थगित करने पर आम सहमति बनी, लेकिन मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ही रहेगा।

Leave a Reply