मध्य प्रदेश सरकार में सिख युवक के साथ अमानवीय व्यवहार

0

मध्य प्रदेश के बड़वानी में दो पुलिसवालों द्वारा सिख युवक के साथ बर्बरता का विडियो वायरल हुआ है। बर्बरता करते वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रदेश के बड़वानी जिले में दो पुलिस कर्मियों पर सिख युवक के साथ बर्बरता का आरोप है। यह घटना उस वक़्त की है जब दुकानदार प्रेम सिंह चावला बिना मास्क पहने बाइक पर कहीं जा रहे थे। दो पुलिसवालों ने सिख दुकानदार को चेकिंग के लिए रोका। रोके जाने का विरोध करने पर पुलिस वालों ने युवक के साथ मार-पीट कर दी साथ ही उन्हें बाल पकड़ कर भी खींचा। घटना के तुरंत बाद पुलिसिया धौंस का ये वीडियो वायरल हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को ‘अमानवीय’ बताते हुए इसकी जांच के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने दोनों पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

चावला का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पगड़ी खींचकर फेंक दी और बीच सड़क पर बाल पकड़कर बर्बरता करते रहे। जब घटना का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल ने इसे बर्बर बताते हुए निंदा की। सीएम शिवराज सिंह ने एएसआई सीताराम व प्रधान आरक्षक मोहन को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच इंदौर आईजी को सौंप दी गई है।

एसपी बोले: चावला पर चोरी के 3 मामले
मामले में बड़वानी एसपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि चावला पर जबलपुर में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। चालानी कार्रवाई के दौरान चावला से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा था, जो उसने नहीं दिखाया। जबकि चावला का कहना है कि उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है।

कमलनाथ ने कहा: यह तरीका अमानवीय है
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि प्रेमसिंह ग्रंथी सालों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको पुलिस ने अमानवीय तरीके से पीटा। उनकी पगड़ी उतार दी।

Leave a Reply