अनूपपुर: पूर्व यातायात प्रभारी समेत दो आरक्षकों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

0

ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट के मामले में अनूपपुर की पूर्व यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा के अलावा आरक्षक मनीष शर्मा एवं योगेंद्र शर्मा के साथ ही अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल शहडोल जिले के अमलाई थानांतर्गत होने के कारण अनूपपुर कोतवाली में धारा 294, 323, 325, 506 बी के तहत मामला शून्य पर कायम करते हुए डायरी अमलाई थाने भेज दिया गया है जहां विवेचना के पश्चात अन्य आरक्षकों के नाम बढऩे की बात कही जा रही है। भास्कर ने 29 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराने के साथ ही कार्रवाई किए जाने की बात कही। 29 जुलाई की देर शाम यातायात थाना प्रभारी सूबेदार श्वेता शर्मा को लाइन अटैच कर दिया था। वहीं अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के जांच प्रतिवेदन के पश्चात 4 अगस्त की देर रात कोतवाली अनूपपुर में मामला कायम किया गया।

चूंकि वारदात स्थल अमलाई थाना क्षेत्र रहा है। अनूपपुर एएसपी के प्रतिवेदन के आधार पर दर्ज प्रकरण अमलाई थाने भेजा गया है, विवेचना की जा रही है।
सत्येंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शहडोल

Leave a Reply