देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 56,282 COVID-19 केस

0

देशभर में अभी तक कोरोनावायरस से 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस 904 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 40 हजार 699 हो गया है. 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को सामने आए आंकड़ों ने एक बार फिर इस संक्रमण से निजात पाने की चिंताओं को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो देश में 56 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए है, वहीं इस संक्रमण से 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 19 लाख 64 हजार 536 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में ही 56 हजार 282 लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा सामने आया है. जबकि देशभर में अभी तक कोरोनावायरस से 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस 904 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 40 हजार 699 हो गया है. 

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 67.61 है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.46 प्रतिशत है.

5 अगस्त को सर्वाधिक सैंपल टेस्ट किए गए जिनकी संख्या 6 लाख 64 हजार 949 रही. अभी तक देश में 2 करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

Leave a Reply