भारत में लगातार दूसरे दिन अमेरिका से ज्यादा कोरोना केस

0

Patna: Medics enquire from foreign tourists about their travel history in a bid to take steps to contain the spread of COVID-19, in Patna, Saturday, April 4, 2020. (PTI Photo) (PTI04-04-2020_000189B)

एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 8,968 और आंध्र प्रदेश में 7,822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देश में सोमवार को 43 हजार 70 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 लाख 55 हजार 746 हो गया है. सोमवार को 52,050 नए मरीज मिले और 803 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,968 और आंध्र प्रदेश में 7,822 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देश में सोमवार को 43 हजार 70 लोग ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 12 लाख के पार हो गया. रिकवरी रेट इस समय 66.34% है. यानी हर 100 मरीजों में 66 लोग ठीक हो जा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 298 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देश में 38 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक कुल 12 लाख 30 हजार 509 मरीज इस वायरस के संक्रमण से रिकवर कर चुके हैं.

दिल्ली-मुंबई और चेन्नई में कम हुई कोरोना की रफ्तार

एक हालिया स्टडी के मुताबिक, देश के इन तीन मेट्रोपॉलिटन शहरों में कोरोना भाग रहा है. स्टडी में पता चला है कि कोविड-19 के आर-वैल्यू या रिप्रोडक्टिव वैल्यू में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गिरावट आई है, जो दर्शाती है कि देश के तीन बड़े शहरों में इस महामारी का कहर थमने की राह पर है.

महाराष्ट्र में एक दिन में आए 8,968 नए मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,968 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,50,196 हो गई. 266 और मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर प्रदेश में 15,842 हो गया है. राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,87,030 पहुंच गई.

Leave a Reply