भोपाल में आज 199 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, इंदौर में 73

0
  • राज्य में अब तक 19 हजार 791 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए
  • सोमवार को 789 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल 820 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंगलवार को 199 कोरोना के नए मरीज मिले। एक दिन पहले सोमवार को 177 मरीज मिले थे, जबकि इंदौर में 73 नए केस आए। इंदौर और भोपाल में मंगलवार को नए संक्रमितों मिलने के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 28861 तक पहुंच गया। सोमवार को 789 नए मामले सामने आए थे। अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 820 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 978 एक्टिव केस हैं।

सोमवार देर रात जारी बुलेटिन

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 789 नए केस सामने आए। जबकि 659 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक इस बीमारी से 19791 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हें। ग्वालियर में 59, मुरैना में 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 28, खरगोन में 20, नीमच में 22, दमोह में 31, बडवानी में 27, मंदसौर में 17, टीकमगढ़ में 20, सागर में 12, खंडवा में 12, सीहोर में 21, रायसेन में 12, बैतूल में 10 के अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिले।

प्रदेश में कोरोना से सोमवार को 9 मौतें हुईं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 820 तक पहुंच गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राजधानी भोपाल में दस दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। प्रदेशभर में रविवार को लॉकडाउन लगाने के आदेश हैं, वहीं कुछ स्थानों पर शनिवार को भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। छतरपुर, कटनी समेत कुछ जिलों में रविवार के बाद भी लॉकडाउन लगा है।

देवास जिले के 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौटे।

कोरोना अपडेट्स

अब प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पास पहुंच गया है। सोमवार को सबसे ज्यादा 789 नए मामले मिले थे। सोमवार को 13811 सैंपल में से 12 हजार 022 की रिपोर्ट निगेटिव निकली। पॉजिटिव मिलने की दर 5.7% रही। रविवार को 9 कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में 820 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट एरिया 3076 हो गए हैं। अब तक प्रदेश में 7 लाख 11 हजार 982 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Leave a Reply