पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि

0

सपने वो हैं जो आपको सोने ना दें – ए.पी.जे अब्दुल कलाम

कलाम ने 1998 में पोखरण -2 परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। इसके बाद ही उन्हें मिसाइल मैन की उपाधि मिली।

आज पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है। कलाम ने बच्चों की शिक्षा पर काफी जोर दिया और उन्हें बच्चों से काफी लगाव था। कलाम एक जाने माने प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे। उनके missile defence programme ने पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। यही वजह है कि उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है। लेकिन बच्चों को पढ़ाना उनका पसंदीदा काम था। कलाम ने 1998 में पोखरण -2 परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इसके बाद ही उन्हें मिसाइल मैन की उपाधि मिली। साल 2005 में कलाम स्विट्जर्लैंड गए जिसके बाद देश ने 26 मई को 26 विज्ञान दिवस ’के रूप में मनाया जाने लगा और उनके इस टूर को भी काफी चर्चा मिली।

Happy birthday APJ Abdul Kalam wishes images photos, status wallpaper
पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम

आइए आज ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके कुछ प्रेरणादायक विचार….

  • जीवन में कठिनाइयां हमे बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं, बल्कि यह हमारी छुपे हुए सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है. कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो.
  • सभी चिड़ियां बारिश में छाया की तलाश करती हैं, परंतु गरूड़ उसकी परवाह नहीं करता, क्योंकि वह बादलों के ऊपर उड़ता है!
  • इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
  • असफलता कभी मुझे पछाड़ नहीं सकती, क्योंकि मेरी सफलता की परिभाषा बहुत मजबूत है.
  • सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
  • आकाश की तरफ देखिए हम अकेले नहीं हैं. सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है, और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है.
  • एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है.

Leave a Reply