जनता के सवाल/प्रशासन के जवाब: बाहर से आने वालों को नहीं रहना होगा होम क्वारेंटाइन : टोटल लॉकडाउन

लॉकडाउन लगने के पहले ही शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग हो गई, रात 8 बजे बाद पुलिस ने सख्ती भी की।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए जवाब
- लॉकडाउन के दौरान क्या राखी की दुकानें बंद रहेंगी ?
हां, राखी की दुकानें लॉकडाउन में पूरी तरह बंद रहेंगी। अादेश में उल्लेखित दुकानों के अलावा शहर में अन्य कोई दुकान खाेलने की अनुमति किसी को भी नहीं है।
दुकानें बंद रहेंगी तो लोगों के पास क्या विकल्प रहेंगे ?
ई-कॉमर्स सेवा चालू रहेंगी। लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सामान मंगवाएंगे। संबंधित प्लेटफॉर्म पर जो वस्तु उपलब्ध है, उसे मंगवा सकेंगे। डिलीवरी की छूट रहेगी।
त्योहार के समय मिठाई की होम डिलीवरी की व्यवस्था रहेगी?
मिठाई दुकानें बंद रहंेगी। होम डिलीवरी भी नहीं होगी। - इस टोटल लॉकडाउन की अवधि में दूसरे शहर से भाेपाल अाए व्यक्ति काे क्या क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा ?
नहीं, दूसरे शहर से भोपाल आने वाले को क्वारेंटाइन नहीं रहना पड़ेगा। केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक नियम लागू होंगे। - ऐसे बाहरी लाेग, जो यहां अकेले रहते हैं और होटल में ही भोजन करते हैं, क्या उन्हें खाने की होम डिलीवरी होगी ?
नहीं, होटल से होम डिलीवरी की कोई व्यवस्था नहीं है। लॉकडाउन की अवधि में शहर के सभी होटल बंद रहेंगे।
मैं दिल्ली, मुंबई अथवा किसी दूसरे शहर से काम के सिलसिले में फ्लाइट से भाेपाल अाया हूं। मेरे पास प्राइवेट व्हीकल नहीं है। मुझे वापस जाने के लिए टैक्सी कैसे मिलेगी ?
इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन कैब सर्विस शुरू की जाएगी, ताकि किसी भी यात्री को परेशानी न हो।
मैं इंदाैर अथवा किसी दूसरे शहर से भाेपाल आ रहा हूं या यहां से किसी दूसरे शहर जा रहा हूं तो ई-पास कैसे मिलेगा ?
ई-पास के लिए www.mapit.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन ही पास जारी होगा।
भाेपाल में आने और यहां से जाने का ई -पास किन-किन स्थितियाें में जारी हाेगा ? इसके नियम अथवा कैटेगरी क्या हैं ?
व्यक्ति की आवश्यकता का आकलन कर ई-पास जारी किया जाएगा। जिस दिन आवेदन होगा उसी दिन जारी होगा। - अभी तक शहर के कितने सांची पार्लर संचालकाें ने किराने का सामान बेचने की अनुमति के लिए आवेदन किया है या किराना सामान बेचने की इच्छा जाहिर की है ?
आवेदन की आवश्यकता नहीं है। कोई भी सांची पार्लर संचालक किराने के सामान का विक्रय कर सकता है।
सब्जी दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे में मुझे सब्जी कैसे मिलेगी? - सब्जियों की आपूर्ति के लिए निगम व्यवस्था कर रहा है।
- एयरपाेर्ट और रेलवे स्टेशन पर शहर में बाहर से आने वाले लाेगाें की थर्मल स्क्रीनिंग की क्या व्यवस्था रहेगी ?
- हां, एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे तय नियमों के मुताबिक आने और जाने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करते हैं।