मध्य प्रदेश में नहीं थमी कोरोना की रफ्तार, आंकड़ा 26 हजार के पार

0

कुल मरीजों का आंकड़ा 26210 :
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ती नजर नहीं आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, आज प्रदेश में नए 736 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 26210  पहुंच गया है. 

एक्टिव मरीजों की संख्या 7553 :
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7553 है.  प्रदेश में आज कोरोना की चपेट में आकर 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 791 पहुंच चुका है.

राजधानी में आज मिले 221 मरीज :
प्रदेश में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भोपाल से सामने आए हैं. राजधानी में आज 221 मरीज मिले हैं, इंदौर में 99, ग्वालियर में 63, मुरैना में 49,  छतरपुर में 30, जबलपुर में 28, विदिशा 25, उज्जैन में 24, नीमच-बड़वानी में 20, झाबुआ में 18, रीवा में 17, होशंगाबाद में 16, खरगौन-दमोह में 13, सतना-बालाघाट में 12 और सागर से 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 

Leave a Reply